Jharkhand DC Office Recruitment 2024: झारखण्ड सरकार द्वारा Accountant (लेखापाल) की भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यह भर्ती झारखण्ड सरकार के सचिव पेयजल एवं स्वच्छता विभाग झारखंड के स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 मार्ग दर्शिका में अंकित दिशा निर्देश के आलोक में जिला जल एवं स्वच्छता समिति, देवघर अन्तर्गत पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल देवघर / मधुपुर हेतु जिला स्तर पर केन्द्र प्रायोजित कार्यकम के क्रियान्वयन हेतु लेखापाल (Accountant) का जिला स्तर पर संविदा आधारित पद पर नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किये गए है।
Jharkhand DC Office Recruitment 2024: Overview
Recruitment Name | Jharkhand DC Office Recruitment 2024 |
Post Name | Accountant (लेखापाल) |
Advt. No. | DWSD/DEOGHAR/01/01/2024-25 |
Department | DWSD Deoghar, Jharkhand |
Salary (Per Month) | Rs. 20000/- |
Who Can Apply | Male & Female |
Apply Mode | Offline Through Mail |
Apply Start Date | 14/08/2024 |
Apply Last Date | 24/08/2024 |
Official Website | https://deoghar.nic.in/ |
- Deoghar Chowkidar Vacancy 2024 Apply Now
- Ranchi Chowkidar Vacancy 2024 Apply for 311 Post
- JSSC Stenographer Recruitment 2024 Apply Online
Vacancy Post Details
Post Name | Total Post |
---|---|
Accountant | 01 (UR) |
Vacancy Age Limit
इस फॉर्म को आवेदन करने के लिए आवेदक का न्यूनतक उम्र सिमा 18 वर्ष एवं अधिकतम उम्र सिमा सामान्य वर्ग हेतु 35 वर्ष महिलाओं के लिए 38 वर्ष रखा गया है। परन्तु वर्तमान में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग अन्तर्गत कार्यरत कर्मियों के लिए अधिकतम उम्र 55 वर्ष होगी।
Education Qualification Details
उम्मीदवार को किसी सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से B. Com में 50% अंक से उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
Experience Details
आवेदक को Accounts के क्षेत्र में कम से कम तीन वर्षों का कार्य से संबंधित अनुभव होना आवश्यक है।
Computer Knowledge
Proficient in MS Office (Word, Excel, Power Point). Should be able to work over spreadsheet, Basic MIS Skill.
How to Apply Jharkhand DC Office Recruitment 2024
- इच्छुक उम्मीदवार सर्वप्रथम देवघर की आधिकारिक वेबसाइट से या निचे दी गई लिंक से आवेदन प्रपत्र को डाउनलोड करेंगे।
- आवेदन प्राप्ति की तिथि तक इच्छुक उम्मीदवार सभी वांछित शैक्षणिक प्रमाण पत्र, अनुभवप्रमाण पत्र एवं आवासीय प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति के साथ विहित प्रपत्र में भरकर Email ID recruitment.deoghar@gmail.com पर केवल PDF File में तथा निबंधित डाक/ स्पीड पोस्ट के माध्यम से भी दिनांक 24/08/2024 अपराह्न 05.00 बजे तक कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, देवघर के कार्यालय में प्राप्त किया जायेगा।
- आवेदन पत्र में उम्मीदवार का वैध Email ID एवं दूरभाष संख्या (Contact No.) अंकित करना अनिवार्य होगा।
- आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि- 24/08/2024 अपराह्न 05.00 बजे तक।
Selection Process
- Merit List
- Written Exam
- Interview
Important Links
Application Form | Click Here |
Notification | Download |
Official Website | Click Here |
Jharkhand DC Office Recruitment 2024 Total Post ?
Total Post is 01
Deoghar DC Office Recruitment Apply Last Date ?
24 August 2024
Who Can Apply for Jharkhand DC Office Recruitment 2024 ?
All District Students Can Apply for This Job