CCL Recruitment 2024: Central Coalfields Limited (CCL) ने Apprentice के कुल 1180 पदों पर बम्फर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। झारखण्ड के सभी योग्य एवं इक्छुक आवेदक इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन दे सकते है। इस फॉर्म को भरने के लिए न्यूनतम योग्यता मैट्रिक पास माँगा गया है यदि आप मैट्रिक पास है तो आप नोटिफिकेशन को पढ़ कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
CCL Apprentice Recruitment 2024: Overview
Authority | Central Coalfields Limited (CCL) |
Advt. No. | 2024-25/13 |
Post Name | Apprentice |
Total Post | 1180 |
Qualification | 10th Pass |
Who Can Apply | Male & Female |
Mode of Apply | Online |
Online Apply Start | 26.08.2024 |
Online Apply Last Date | 21.09.2024 |
Official Site | www.centralcoalfields.in |
CCL Recruitment 2024 Post, Qualification Details
Post Name | Total Post | Qualification |
---|---|---|
Trade Apprentice | 484 | 10th/ITI Pass |
Fresher Apprentice | 55 | 10th Pass |
Technician/ Graduate Apprentice | 637 | 10th/Diploma/B.Com |
CCL Recruitment 2024 Eligibility
Trade Apprentice
- जिन अभ्यर्थियों की उब दिनाक 01.08.2024 तक अनारक्षित वर्ग में 18 वर्ष से कम तथा 27 वर्ष से अधिक एवं आरक्षित वर्ग में 18 वर्ष से कम तथा 32 वर्ष से अधिक होगी, उनके आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।
- अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के आरक्षण नीति के अनुसार OBC को 3 वर्ष (अधिकतम 30 वर्ष) और SC/ST को 5 वर्ष (अधिकतम 32 वर्ष) को आयु सीमा में आरक्षण दिया जाएगा।
- अभ्यर्थियों को कम से कम 10वीं की कक्षा उत्तीर्ण हो तथा संबन्धित ट्रेड अर्थात इलेक्ट्रिशियन, फिटर, वेल्डर, इत्यादि में केवल एन.सी.वी.टी. से मान्यता प्राप्त संस्थान आईटीआई में NTC सर्टिफिकेट के साथ उत्तीर्ण हो, अनिवार्य योग्यता ऊपर अंकिल टेबल के अनुसार होगी।
- सहयोगी कानूनी सहायक के पोस्ट पर अभ्यर्थियों को कम से कम 10वी की कक्षा उत्तीर्ण हो तथा एल. एल. बी. के साथ उत्तीर्ण हो।
Fresher Apprentice
- जिन अभ्यर्थियों की उस दिनांक 01.08.2024 तक अनारक्षित वर्ग में 18 वर्ष से कम तथा 22 वर्ष से अधिक एवं आरक्षित वर्ग में 18 वर्ष से कम तथा 27 वर्ष से अधिक होगी, उनके आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।
- अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के आरक्षण नीति के अनुसार OBC को 3 वर्ष (अधिकतम 25 वर्ष) और SC/ST को 5 वर्ष (अधिकतम 27 वर्ष) को आयु सीमा में आरक्षण दिया जाएगा। आयु सीमा की अंतिम तिथि 01.08.2024 है।
- अभ्यर्थियों को कम से कम 10 वी की कक्षा उत्तीर्ण हो।
Technician/ Graduate Apprentice
- इंजीनियरिंग शाखा में तकनीशियन और स्नातक अपरेंटिस के लिए जिन अभ्यर्थियों ने वर्ष 2020 के बाद डिप्लोमा और बेजुएट में उतीर्ण किया हो केवल उन ही के आवेदन पे विचार किया जाएगा।
- गैर-इंजीनियरिंग शाखा में तकनीशियन और स्नातक प्रशिक्षु के लिए अभ्यर्थियों को कम से कम 10वीं की कक्षा उत्तीर्ण हो तथा बी.कॉम, के साथ वर्ष 2020 के बाद उत्तीर्ण हो, अनिवार्य योग्यता ऊपर अंकिल टेबल के अनुसार होगी।
- तकनीशियन और स्नातक प्रशिक्षु के लिए पात्रता के संबंध में, NATS के दिशानिर्देश लागू होंगे।
Age Limit
- Minimum Age limit: 18 Years (as on 01.08.2024)
- Maximum Age limit for Trade Apprentice: 27 Years
- Maximum Age limit for Fresher Apprentice: 22 Years
- Age relaxation is as per Government rules.
Application Fee
Category | Application Fee |
GEN/OBC/EWS | NIL |
ST/SC/Female | NIL |
How to Apply
- इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करने हेतु NAPS के पोर्टल https://www.apprenticeshipindia.gov.in/ तथा NATS के पोर्टल https://nats.education.gov.in/ के माध्यम से अपना आवेदन प्रस्तुत करें।
- वैबसाइट पर रजिस्टर टैब पर क्लिक करके अप्रेन्टिस पंजीकरण करे, ऑनलाइन पंजीकरण के बाद आवेदक को उसके मेल आई डी पर एक स्वचालित मेल से पंजीकरण संख्या प्राप्त होगी।
- NAPS के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के बाद अप्रेन्टिस ऑपर्चुनिटी टैब सेक्शन में जाकर अपनी संबन्धित ट्रेड में प्रशिक्षण हेतु अप्रेन्टिसशिप पोर्टल पर दिनांक 21.09.2024 से पहले सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड, CENTRAL COALFIELDS LIMITED (E02182000001) उपरोक्त establishment को सिलेक्ट करें तथा उपर्युक्त ट्रेड में अप्लाई करें।
- NATS के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के बाद CENTRAL COALFIELDS LIMITED establishment को सिलेक्ट करें तथा अप्लाई करें।
- दिनांक: 24.08.2024 को अप्रेन्टिस NAPS पोर्टल https://www.apprenticeshipindia.gov.in/ पर अप्रेन्टिसशिप प्रशिक्षण के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन करने हेतु सी. सी. एल. द्वारा विभिन्न ट्रेड के लिए रिक्तियां अपलोड कियाजाएगा।
- अभ्यर्थियों के दवारा NAPS पोर्टल https://www.apprenticeshipindia.gov.in/ पर किए गए आवेदनों जोकि दिनांक 21.09.2024 से पहले के हो सिर्फ उनपर ही विचार किया जाएगा।
- NAPS पोर्टल के CCL में आवेदन भरते समय यदि आपको कोई समस्या आती है तो कृपया ईमेल apprenticehrd.cci@gmail.com पर संपर्क करें।
- कृपया आवेदन करने से पहले NAPS पोर्टल में अपना केवाईसी (E-KYC, Bank details, PAN, Aadhar Verification) पूरा करें।
- कृपया Final Submit करने से पहले अपने आवेदन की जांच कर लें।
Important Links
Apply Online | NAPS | NATS |
Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Read Also:-
- Ranchi Rojgar Mala 2024 Apply for 1000 Vacancies
- JSLPS Recruitment 2024 Walk in Interview
- GD New Recruitment 2024 Apply Online
CCL Recruitment 2024 Total Vacancies ?
1180 Vacancy
CCL Recruitment 2024 Application Last Date ?
21 September 2024
CCL Recruitment Application Fee 2024 ?
Nil
1 thought on “CCL Recruitment 2024 Apply Online for 1180 Post | CCL Ranchi में 1180 पदों पर बम्फर भर्ती, जाने पूरी जानकारी”