DRDO Vacancy 2024: डीआरडीओ में निकली सीधी भर्ती, बिना परीक्षा पाएं सरकारी नौकरी

DRDO Vacancy 2024: DRDO यानी Defence Research and Development Organisation के द्वारा सीधी भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बिना परीक्षा सरकारी नौकरी पाने का यह एक बहुत अच्छा मौका है। डीआरडीओ द्वारा जारी इस नोटिफिकेशन के अंतर्गत अप्रेंटिस के विभिन्न पदों पर कुल 200 से भी अधिक वैकेंसी निकाली गई है। जिसमें ग्रैजुएट अप्रेंटिस के लिए 40 पद, टेक्निकल अप्रेंटिस के लिए 40 पद और ट्रेड अप्रेंटिस आईटीआई पास वालों के लिए 120 पद नियुक्त किए गए हैं। इक्छुक उम्मीदवार डीआरडीओ के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर दिनांक 15 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन समर्पित कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Vacancy NameDRDO Vacancy 2024
Department Defence Research and Development Organisation (DRDO)
Post NameApprentice
Total Post200
Who Can ApplyMale & Female
Job TypeAll India Jobs
Mode of ApplicationOnline
Apply Start From24 September 2024
Online Last Date15 October 2024
Selection ProcessMerit Based
Official Sitewww.drdo.gov.in
DRDO Vacancy 2024
DRDO Vacancy 2024

DRDO Vacancy 2024 Post Details

Name of PostNo. of Post
Graduate Apprentice40
Technician Apprentice40
Trade Apprentice120
Total Post200

DRDO Vacancy Education Qualification (शैक्षणिक योग्यता)

Graduate Apprentice: ग्रैजुएट अप्रेंटिस पद के लिए आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था या यूनिवर्सिटी से B.E/B.Tech in [ECE, EEE, CSE, Mechanical, Chemical ] की डिग्री होना अनिवार्य है।

Technician Apprentice: तकनीशियन अपरेंटिस पद के लिए आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से Diploma in [ECE, EEE, CSE, Mechanical, Chemical ]

ITI Apprentice: आईटीआई अप्रेंटिस के लिए आवेदक को Fitter, Welder, Turner, Machinist, Mechanic-Diesel, Electronics-Mechanic, Electrician, and COPA(Computer Operator and Programming Assistant) में आईटीआई पास होने का प्रमाण पत्र होना जरूरी है।

DRDO Vacancy Age Limit (उम्र सीमा)

डीआरडीओ अप्रेंटिस पद हेतु आवेदन कर रहे हैं अभ्यर्थियों का न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तक रखा गया है एवं अधिकतम आयु सीमा सिमित नहीं की गई है। अभ्यर्थियों की आयु सीमा की गणना 01 अगस्त 2024 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्ग की उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट अलग से दिया गया है, अधिक जानकारी के लिए आप निचे दी गई ऑफिसियल नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके पढ़ सकते है।

Application Fee (आवेदन शुल्क)

इस भर्ती के लिए सभी श्रेणी के उम्मीदवारों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जायेगा, यानी UR/OBC/EWS/ST/SC/Female अभियार्थी इस भर्ती के लिए निःशुल्क आवेदन दे सकते है।

Selection Process (चयन प्रक्रिया)

इस भर्ती के लिए किसी भी प्रकार की परीक्षा नहीं लिया जायेगा बिना किसी परीक्षा के आप इस भर्ती के लिए चयन हो सकते है। सभी उम्मीदवारों का चयन उनके मार्क्स के आधार पर मेघा सूचि जारी कर नियुक्त किया जायेगा। शैक्षिणिक योग्यता मार्क्स के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार किया जायेगा। उसके बाद शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों को इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।

How to Apply for DRDO Vacancy 2024

  • National Apprenticeship Portal के Official Website पर जाएँ।
  • Online Candidates Registration करें।
  • Application Form को भरें।
  • साथ ही साथ Google Form को भी भरें।
  • Important Documents को अपलोड करें।
  • Application को Final Submit करें।

Read Also:- Central University of Jharkhand Recruitment 2024

महत्वपूर्ण लिंक

Apply Online:- Click Herenewicon

Notification PDF:- Click Here

DRDO Recruitment 2024 Total Post?

total post is 200

DRDO Recruitment 2024 Application Last Date?

last date is 15 October 2024

DRDO Recruitment 2024 Application Mode?

Online

DRDO Recruitment 2024 Application Fee?

Nil

DRDO Recruitment 2024 Selection Process?

Merit Based

Conclusion

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हमने DRDO Vacancy 2024 के बारे में आपको बताया है, उम्मीद करते है की आपको इस आर्टिकल से सारी जानकारी प्राप्त हो गई होगी। यदि आपके मन में इस भर्ती से जुडी कोई सवाल है तो आप निचे दी गई कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते है। लगातार  इसी तरह की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे Telegram Channel से जुड़ जाएँ धन्यवाद! 

Leave a Comment

<