Ghatshila Jamshedpur Rojgar Mela 2024: झारखण्ड सरकार के द्वारा राज्य में बेरोजगार कम करने के लिए समय-समय पर बेरोजगार युवाओं एवं युवतियों के लिए विभिन्न कंपनियों के द्वारा रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है, जिसके अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को बड़ी-बड़ी कंपनियों में उनकी योग्यता के आधार पर बिना परीक्षा के नौकरियां प्रदान की जाती है। इसी को देखते हुए झारखण्ड श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के अंतर्गत घाटशिला पूर्वी सिंहभूम जिले में दिनांक 13 जुलाई 2024 को एकदिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
इस रोजगार मेला में बड़ी-बड़ी कंपनियां हिस्सा ले रही है, जिसमे बिना किसी परीक्षा के कुल 650 पदों पर युवाओं को रोजगार दिया जायेगा। झारखंड के सभी जिले के परुष एवं महिला अभ्यर्थी जो इस रोजगार मेला में हिस्सा लेना चाहते हैं वह झारखण्ड रोजगार पोर्टल पर पंजीकरण करके इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं।
Jharkhand Rojgar Mela 2024: Short Information

आवश्यक दस्तावेज़
इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदक को आधार कार्ड, बायो डाटा, 10th मार्कशीट, 12th मार्कशीट, निबंधन कार्ड, आवासीय प्रमाण-पत्र, जाती प्रमाण-पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो , बैंक पासबुक इन सभी दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी।
Post Details

यह भी पढ़ें:- JSSC LDC Clerk Recruitment 2024 Notification Out for 863 Post, Age Limit, Eligibility, Application Process
How to Apply for Ghatshila Jamshedpur Rojgar Mela 2024
- योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो पूर्व से निबंधित नहीं है वे झारखण्ड के किसी भी नियोजनालय में अपना निबंधन कराते हुए उपर्युक्त भर्ती कैम्प में अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों एवं उसकी एक छाया प्रति, पास पोर्ट साईज फोटोग्राफ, नियोजनालय का मूलवैद्य निबंधन कार्डत था अपना बायोडाटा के साथ निर्धारित तिथि दिनांक-13.07.2024 को पूर्वाह्न 10:00 तक उपस्थित होना सुनिश्चित करेगें।
- पूर्व से नियोजनालय में निबंधित उम्मीदवारों को पुनः निबंधन कराने की आवश्यकता नहीं है। चूँकि नियोजक एवं रिक्ति निजी क्षेत्र की है। अतः भर्ती सेवा कीशर्तों हेतु नियोजक ही उत्तरदायी होगें।
- झारखण्ड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारो का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 लागू हो चुका है। अतः सभी स्थानीय उम्मीदवार आवासीय प्रमाण पत्र के साथ दिनांक-13.07.2024 को भर्ती कैम्प में उपस्थित हो।
Some Important Links
Registration Link | Click Here |
New Vacancy | Click Here |
Official Website | Click Here |
Important FAQ’s
Jamshedpur Rojgar Mela 2024 Date ?
13 July 2024
Jamshepur Rojgar Mela Eligibility ?
All Jharkhand Male & Female Candidates are Apply for Jamshepur Rojgar Mela Bharti 2024
Jamshedpur Rojgar Mela Application Fee ?
Nil
1 thought on “Ghatshila Jamshedpur Rojgar Mela 2024 | जमशेदपुर रोजगार मेला भर्ती, बिना परीक्षा के नौकरी पाने का मौका”