Jharkhand Chaibasa Chowkidar Vacancy 2024, Notification, Eligibility, Age, Apply Process

Jharkhand Chaibasa Chowkidar Vacancy 2024: झारखण्ड में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है, झारखण्ड सरकार के द्वारा 10वीं पास युवाओं के लिए चौकीदार की नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसके अंतर्गत झारखण्ड चौकीदार के कुल 83 पदों पर सीधी नियुक्ति किया जा रहा है। यदि आप भी झारखण्ड में नौकरी करना चाहते है तो यह आपके लिए एक सुनहरा मौका है, आप इस फॉर्म को अप्लाई करके सीधी नियुक्ति पा सकते है। इक्छुक अभियर्थी Official Notification को पढ़कर विहित प्रपत्र में निःशुल्क आवेदन दे सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Chaibasa Chowkidar Vacancy 2024: Short Information

Vacancy NameJharkhand Chaibasa Chowkidar Vacancy 2024
AuthorityDC Office, West Singhbhum Chaibasa Jharkhand
CategoryJharkhand Jobs
Post NameChowkidar (Watchman)
Advt. No.01/2024
No. Of Vacancies83
QualificationMatric Pass (10th Pass)
Salary18000-56900/-रु
Apply ProcessOffline
Apply Start Date18.07.2024
Application FeeNil (Rs.0/-)
Apply Last Date03.08.2024
Websitehttps://chaibasa.nic.in/
Jharkhand Chaibasa Chowkidar Vacancy 2024
Jharkhand Chaibasa Chowkidar Vacancy 2024

यह भी पढ़ें:-

Important Dates

Application Start Date18 July 2024
Application Received Last Date03 August 2024

Jharkhand Chaibasa Chowkidar Vacancy 2024 Post Details

CategoryPost
General32
ST40
SC03
EWS08
Total83

Chaibasa Chowkidar Vacancy 2024 Age Details

झारखण्ड चौकीदार भर्ती के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष निर्धारित किया गया है तथा अधिकतम उम्र सीमा अनारक्षित वर्ग हेतु 35 वर्ष,पिछड़ा/अत्यन्त पिछड़ा वर्ग 37 वर्ष, महिला (अनारक्षित/पिछड़ा/अत्यन्त पिछड़ा वर्ग) 38 वर्ष तथा अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति (पुरूष/महिला) 40 वर्ष निर्धारित किया गया है।

Chaibasa Chowkidar Vacancy Physical Criteria

GENERAL/EWS160 cm
OBC (BC-I & II)160 cm
SC/ST155 cm
Female148 cm

Education Qualification

चौकीदार के पद पर नियुक्ति हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता झारखण्ड राज्य के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों / बोर्ड से दशवीं कक्षा उतीर्ण होना अनिवार्य है।

Additional Qualification

  • अभ्यर्थियों को सबंधित बीट क्षेत्र का स्थायी निवासी होना अनिवार्य होगा।
  • अभ्यर्थी को साईकिल चलाने का ज्ञान होना आवश्यक होगा।
  • अभ्यर्थी का चरित्र अच्छा हो एवं आपराधिक इतिहास नहीं हो। चरित्र की जाँच उनके नियुक्ति के पूर्व नियुक्ति प्राधिकार द्वारा करींयी जाएगी।

Jharkhand Chaibasa Chowkidar Vacancy 2024 Apply Process

  1. आवेदन- चौकीदार के कुल 83 (तिरासी) रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र विहित प्रपत्र में प्राप्त किये जायेगें। विहित प्रपत्र जिले की वेबसाइट www.chalbasa.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है।
  2. इस विज्ञापन में वर्णित योग्यता सह अहर्ता रखने वाले उम्मीदवारों से विहित प्रपत्र में आवेदन पत्र सहित आवश्यक कागजात संलग्न करेंगे:-
    • शैक्षणिक अंक पत्र एवं प्रमाण-पत्रों की स्व-अभिप्रमाणित प्रति।
    • आरक्षण के दावा हेतु सक्षम पदाधिकारी के द्वारा निर्गत अद्यतन आवासीय प्रमाण-पत्र एवं जाति प्रमाण-पत्र।
    • जन्म तिथि से संबंधित शैक्षणिक प्रमाण-पत्र।
    • स्व-अभिप्रमाणित दो पासपोर्ट साईज फोटो।
  3. एक खाली लिफाफे पर आवेदक का स्वयं का पता लिखते हुए छब्बीस रूपये का डाक टिकट चस्पा कर संलग्न करेंगें।
  4. सभी वांछित दस्तावेज को संलग्न करते हुए बंद लिफाफे के उपर “चौकीदार पद हेतु आवेदन’ अंकित करते हुए, आवेदन बंद लिफाफे में निबंधित डाक / स्पीड पोस्ट से भेजे।
  5. आवेदन दिनांक 03/08/2024 को अपराह्न 05:00 बजे तक ही प्राप्त किये जायेंगें।

आवेदन भेजने का पता

‘उप समाहर्त्ता प्रभारी, जिला सामान्य शाखा, समाहरणालय, पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा। पिन -833201

Important Links

Application FormClick Herenewicon
NotificationClick Here
Official SiteClick Here

Important FAQ’s

Chaibas Chowkidar Vacancy 2024 Apply Process ?

Offline Through Speed Post

Chaibas Chowkidar Vacancy 2024 Apply Last Date ?

03 August 2024

Chaibas Chowkidar Vacancy 2024 Application Fee

Nil

Chaibas Chowkidar Vacancy 2024 Application Submission Address ?

‘उप समाहर्त्ता प्रभारी, जिला सामान्य शाखा, समाहरणालय, पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा। पिन -833201

Leave a Comment

<