Jharkhand Chowkidar Recruitment 2024 Apply Now | झारखण्ड में चौकीदार की भर्ती का विज्ञापन जारी, 10वीं पास जल्द करें आवेदन

Jharkhand Chowkidar Recruitment 2024: झारखण्ड सरकार के द्वारा झारखण्ड में ग्रामीण चौकीदार भर्ती को लेकर हर एक जिले के तरफ से भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया जा रहा है, जिसको देखते हुए झारखण्ड के एक और नए जिले के तरफ से चौकीदार की सीधी नियुक्ति हेतु कुल 150 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है। यह भर्ती झारखण्ड के खूंटी जिले के अंतर्गत निकाली गई है जिसे राज्य के 10वीं पास इक्छुक उम्मीदवार आवेदन दे सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यदि आप भी 10वीं पास है और झारखण्ड में सरकारी नौकरी की तलाश में है तो आप इस फॉर्म को जल्द से जल्द आवेदन कर दें। आवेदन का प्रारूप तथा आवेदन करने का प्रक्रिया इस आर्टिकल के माध्यम से निचे दर्शाया गया है। आवेदन करने से पूर्व अभियार्थी ऑफिसियल नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ें।

Jharkhand Chowkidar Recruitment 2024: Short Information

Article NameJharkhand Chowkidar Recruitment 2024
DepartmentDeputy Commissioner’s Office, Khunti Jharkhand
Advt. No.01/2024
Post NameChowkidar
Total Post150
Eligibility10th Pass
NotificationReleased
SalaryRs. 18000-56900/-
Job LocationKhunti, Jharkhand
Mode of ApplicationOffline
Apply Start Date12 July 2024
Apply Last Date29 July 2024
Official Websitehttps://khunti.nic.in/
Jharkhand Chowkidar Recruitment 2024
Jharkhand Chowkidar Recruitment 2024

Khunti Chowkidar Vacancy 2024 Post Details

Post NameGENSTEWSTotal Post
Chowkidar715821150

Application Fee

CategoryApplication Fee
GEN/EWS/OBCRs. 200/-
ST/SCRs. 100/-
Mode of PaymentBank Draft

Age Limit

  • Minimum Age 18 Years
  • Maximum Age for:-
  • General/EWS Category:- 35 Years.
  • BC-I/BC-II Category:- 37 Years.
  • General/EWS/OBC/ (Female ):- 38 Years.
  • ST/SC (Male & Female):- 40 Years.

Height Details

CategoryMinimum Height
GEN/EWS160 cm
OBC (BC-I & II)160 cm
SC/ST155 cm
Female148 cm

यह भी पढ़ें:-

Jharkhand Chowkidar Recruitment Eligibility

चौकीदार के पद पर नियुक्ति हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों/बोर्ड से दसवीं कक्षा उत्तीण होना अनिवार्य है, अभ्यर्थी को सम्बन्धित बीट क्षेत्र का स्थायी निवासी होना अनिवार्य होगा, जिस बीट के रिक्ति के विरूद्ध वे आवेदन कर रहे है। अभ्यर्थी को साईकिल चलने का ज्ञान आवश्यक होगा।

Pay Scale Details

चौकीदार का सप्तम पुनरीक्षित वेतनमान पी० बी०- 1 5200-20200, ग्रेडवेतन 1800 के आधारित सप्तम पुनरीक्षित वेतनमान Schedule-1 के Pay Matrix Level-1, देय होगा।

How to Apply Jharkhand Chowkidar Recruitment 2024

  • आवेदक को फॉर्म अप्लाई करने के लिए निचे दी गई लिंक से आवेदन प्रपत्र को डाउनलोड करने होगा।
  • उम्मीदवार को आवेदन-पत्र के साथ आवश्यक कागजात संलग्न करना होगा जिसकी सूचि निचे दी जा रही है।
  • 1. शैक्षणिक अंक पत्र/प्रमाण पत्रों की स्वअभिप्रमाणित प्रति।
  • 2. आरक्षण के दावा हेतु सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत अद्यतन आवसीय एवं जाति प्रमाण-पत्र।
  • 3. जन्मतिथि से सम्बन्धित शैक्षणिक प्रमाण-पत्र।
  • 4. आचरण से सम्बन्धित प्रमाण-पत्र
  • 5. कार्यानुभव प्रमाण-पत्र (न्यायादेश से अच्छादित अभ्यर्थियों के लिए) के साथ स्वअभिप्रमाणित दो पासपोर्ट साईज फोटो संलग्न करते हुए दिनांक 29.07.2024 तक उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी खूँटी के पदनाम से डाक द्वारा समाहरणालय (जिला सामान्य शाखा) खूंटी (पिन नं0-835210) में प्राप्त किये जाऐंगे।
  • अन्य विवरणी जिला के अधिकृत वेबसाईट www.khunti.nic.in पर देखा जा सकता है एवं प्रपत्र को डाउनलोड किया जा सकता है।
  • परीक्षा शुल्क के रूप में अनारक्षित/पिछड़ा/अन्य पिछडावर्ग-200/-रु० एवं अनुसूचित जनजाति / अनुसूबितजाति-100/-रु० का मारतीय पोस्टल ऑडर/बैंक ड्राफ्ट जो उपायुक्त, खूंटी के पदनाम से भुगतेय होगा संलग्न करना अनिवार्य है।
  • अभ्यर्थी लिफाफा के उपर विज्ञापन सं० आवेदित पद का नाम बीट सं० अंचल का नाम एवं थाना का नाम अवश्य अंकित करेंगे।

आवेदन पत्र जमा करने का पता

उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी खूँटी समाहरणालय (जिला सामान्य शाखा) खूंटी (पिन नं0-835210)

Some Important Links

Application FormClick Herenewicon
PDF NotificationDownload
Official WebsiteClick Here

Jharkhand Chowkidar Recruitment 2024 Selection Process

लिखित परीक्षा:- लिखित परीक्षा 50 अंको की ली जायेगी। लिखित परीक्षा में जिला से सम्बन्धित सामान्य ज्ञान एवं स्थानीय भाषा से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जायेंगे । लिखित परीक्षा में न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। लिखित परीक्षा के पाठयक्रम सामान्य ज्ञान एवं स्थानीय भाषा से सम्बन्धित 50 बहुविकल्पीय प्रश्न जिसके लिये डेढ़ घंटे का समय होगा । गलत उत्तर के लिए कोई अंक कटौती नहीं की जायेगी।

शारीरिक जाँच:- लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण एवं शारीरिक माप में अकित न्यूनतम शारीरिक मापधारी अभ्यर्थी शारीरिक जाँच में भाग लेंगे । सभी अभ्यर्थी एक मील के दौर में भाग लेंगे शारीरिक जाँच में निम्न आधार पर अंक दिये जायेंगे।

01 मिल का दौड़दौड़ पूरा करने का समयअंक
पुरुषों के लिए(1) 05 मिनट या उससे पहले
(2) 05 के बाद 06 मिनट तक
20
10
महिलाओं के लिए(1) 08 मिनट या उससे पहले
(2) 08 के बाद 10 मिनट तक
20
10

मेधा सूची:- लिखित परीक्षा में प्राप्त अंक का प्रतिशत एवं शारीरिक जाँच में प्राप्त अंक के योग के आधारपर मेधा सूची तैयार की जावेगी।

चिकित्सा परीक्षण:- नियुक्ति के पूर्व सफल चयनित अभ्यर्थियों के स्वास्थ्य की जाँच की जायेगी। सरकारी सेवक के रूप में अपने कर्तव्यों के निर्वहन हेतु आवश्यक शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थता मापदण्ड केआधार पर अभ्यर्थियों को योग्य पाये जाने पर ही नियुक्ति किया जायेगा।

Important FAQ’s

Khunti Chowkidar Vacancy 2024 आवेदन की अंतिम तिथि क्या है ?

29 जुलाई 2024

Khunti Chowkidar Vacancy 2024 आवेदन प्रक्रिया ?

Offline By Speed Post

खुंटी चौकीदार भर्ती 2024 हेतु न्यूनतम योग्यता क्या है ?

10th Pass

Jharkhand Chowkidar Recruitment 2024 Salary ?

Rs. 18000-56900/-

Leave a Comment

<