Jharkhand Civil Court Recruitment 2024: झारखण्ड सिविल कोर्ट में निकली 10वीं पास के लिए भर्ती

Jharkhand Civil Court Recruitment 2024: झारखण्ड के वैसे अभियार्थी जो सिविल कोर्ट भर्ती का इंतजार कर रहे थे उनके लिए बड़ी ख़्हुशखबरी है की झारखण्ड में सिविल कोर्ट की भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यह भर्ती रामगढ जिला अंतर्गत निकली गई है जिसे राज्य के 10वीं पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकते है। इक्छुक अभियार्थी निचे दी गई जानकारी को पढ़कर विहित प्रपत्र में आवेदन दे सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Jharkhand Civil Court Recruitment 2024: Overview

RecruitmentJharkhand Civil Court Recruitment 2024
AuthorityCivil Court, Ramgarh
Advertisement No.01/2024
CategoryJharkhand Jobs
Post NamePeon, Driver
No. of Post03
Qualification10th Pass
Apply Start Date06 August 2024
Apply Last Date06 September 2024
SalaryRs.18000 -63200/-
Apply ModeOffline
Official Websitehttps://ramgarh.dcourts.gov.in
Jharkhand Civil Court Recruitment 2024
Jharkhand Civil Court Recruitment 2024

Ramgarh Civil Court Recruitment Post Details

पद का नामपदों की संख्या
Peon (आदेशपाल)02
Driver (चालाक)01

Education Qualification

  1. Peon (आदेशपाल):-दसवीं (मैट्रीक) उत्र्तीण या समकक्ष आवश्यक
  2. Driver (चालाक):-दसवीं (मैट्रीक) उत्र्तीण या समकक्ष तथा LMV का लाइसेन्स धारक होना अनिवार्य है

Age Limit

उम्मीदवारों की उम्र सीमा दिनांक 06.09.2324 को कम से कम 18 वर्ष तथा सामान्य जात्ति के लिए अधिकतम 35 वर्ष, महिलाओं के लिए अधिकतम 38 वर्ष एवं अनुसूचित जनजाति (पुरूष/महिला) के लिए अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए (उम्मीदवारों की उम्र सीमा एवं आरक्षण की सुविधा झारखण्ड राज्य द्वारा निर्धारित नियमावली के अनुसार होगी तथा आवेदक की सेवा शर्त व्यवहार न्यायालय नियमावली के अनुसार होगी)।

Salary (वेतनमान)

PostSalary
PeonRs. 18000-56900/- (Level-1)
DriverRs. 19900-63200/- (Level-2)

How to Apply Jharkhand Civil Court Recruitment 2024

  • सर्वप्रथम Application Form को Ramgarh Civil Court की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करें।
  • आवेदन पत्र निचे दी गई लिंक से भी डाउनलोड कर सकते है।
  • अपनी उम्र, शैक्षणिक तथा वांछित योगयता से सम्बंधित प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित प्रति एवं आरक्षित वर्ग के आवेदक आरक्षण से सम्बंधित प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित प्रति आवेदन के साथ अवश्य संलग्न करें।
  • आवेदक, आवेदन पत्र के साथ 3 अद्यतन पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ संलग्न करें, जिसमें एक आवेदन पत्र पर, दूसरा प्रवेश पत्र पर सटा रहना चाहिए एवं तीसरा अतिरिक्त होगा। स्व पता लिखा लिफाफा 25 से.मि. X 11 से.मि. (प्रवेश पत्र पर निर्गत करने हेतु) जिसपर 40 रूपये का डाक टिकट सटा हुआ हो आवेदन पत्र के साथ संलग्न हो।
  • उम्मीदवार अपना स्वहस्तलिखित आवेदन पत्र एवं प्रवेश पत्र देवनागरी लिपि में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, रामगढ़ को सम्बोधित करते हुए विहित प्रारूप में अधोस्ताक्षरी के कार्यालय में दिनांक 06.09.2024 तक स्वयं या निबंधित डाक स्पीड पोस्ट द्वारा कार्य दिवस को प्रातः 10:30 बजे से शाम 05:00 बजे तक जमा कर सकते हैं उपरोक्त तिथि के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
  • उम्मीदवार एक आवेदन पत्र पर केवल एक ही पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • लिफाफे के ऊपर विज्ञापन संख्या, आवेदित पद का नाम एवं श्रेणी बड़े-बड़े एवं साफ अक्षरों में लिखा जाना आवश्यक है।

आवेदन भेजने का सम्पूर्ण पता:-

सेवा में,

प्रभारी न्यायाधीश,

व्यवहार न्यायालय,

छत्तरमाण्डु, रामगढ़, झारखण्ड।

पिन- 8251012

Important Dates

Application ProcessOffline
Application Start Date06.08.2024
Application Last Date06.09.2024

Important Links

Download ApplicationClick Herenewicon
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

यह भी पढ़ें:-

Ramgarh Civil Court Recruitment 2024 Apply Last Date ?

06 September 2024

Who Can Apply for Ramgarh Civil Court Recruitment ?

All Over Jharkhand Candidates

Ramgarh Civil Court Recruitment 2024 Apply Process ?

Offline by Speed Post

Leave a Comment

<