Jharkhand Job Fair Update: झारखण्ड के इन तीन जिलों में होगी सीधी भर्ती, योग्यता अनुसार 30 हजार तक मिलेगा वेतन

Jharkhand Job Fair Update: झारखण्ड के बेरोजगार युवाओं के लिए बिना परीक्षा दिए नौकरी पाने का एक सुनहरा अवसर सामने निकल कर आ रहा है। 24 दिसंबर को झारखण्ड के तीन जिलें रांची, हजारीबाग एवं देवघर में सीधी भर्ती को लेकर एक दिवसीय भर्ती कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस भर्ती कैम्प में कुल 1187 पदों पर योग्यता के आधार पर योग्य अभ्यर्थिओं का डायरेक्ट चयन किया जायेगा जिसके लिए राज्य के विभिन्न कपनियां भाग ले रही है। राज्य के बेरोजगार युवक जो नौकरी की तलाश कर रहे है वह अपनी योग्यता के अनुसार इस भर्ती में शामिल होकर 30 हजार तक की नौकरी पा सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Jharkhand Job Fair on 23rd December 2024: Overview

Article NameJharkhand Job Fair Update
DepartmentEmployment Exchange Office Jharkhand
Bharti CampRanchi, Hazaribag and Deoghar District
Bharti Camp On23 December 2024
Total No. of Post1187
Joining ProcessWalk-in-Interview
How Can ApplyBoth Male & Female
Registration ProcessOnline/Offline
Registration FeeNil
Salary30,000/-
Official Websitehttps://jharniyojan.jharkhand.gov.in/
Jharkhand Job Fair Update
Jharkhand Job Fair Update

सीधी भर्ती को लेकर रांची जिला में 24 दिसंबर को भर्ती कैम्प लगेगा जिसमें विभिन्न पदों पर बिना परीक्षा के कुल 270 अभ्यर्थिओं का डायरेक्ट चयन किया जाना है जिसके लिए श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के द्वारा भर्ती का सूचना जारी कर दी गई है। जिसकी विस्तृत जानकारी निचे दी गई है।

Ranchi Job Fair

वंही हजारीबाग जिला में 24 दिसंबर को भर्ती कैम्प अंतर्गत जूनियर व सीनियर इंजीनियर तथा हेल्पर के कुल 263 पदों पर सीधी भर्ती किया जायेगा जिसके लिए श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के द्वारा सूचना जारी कर दी गई है। जिसकी विस्तृत जानकारी निचे दी गई है।

Hazaribag Job Fair

24 दिसंबर 2024 को देवघर जिला में भी भर्ती कैम्प का आयोजन किया जायेगा जिसमें अलग-अलग पदों पर कुल 654 उम्मीदवारों का योग्यता के आधार पर सीधी नियुक्ति किया जायेगा जिसके लिए श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग अंतर्गत सूचना प्रकाशित कर दी गई है। जिसकी विस्तृत जानकारी निचे दी गई है।

Deoghar Job Fair

यह भी पढ़ें:-

How to Apply

इस भर्ती कैम्प में में भाग लेने के लिए आवेदक का झारखण्ड के किसी भी नियोजनालय में निबंधित होना आवश्यक है। यदि आप निबंधित नहीं है तो आप निचे दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन निबंधन कर सकते है। आवेदक अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज का फोटो नियोजनालय का निबंधन कार्ड, अपना बायो डाटा, एवं स्थानीय प्रमाण-पत्र के साथ रोजगार मेला में भाग ले सकते है।

Important Links

Online RegistrationClick Herenewicon
Official WebsiteClick Here

Jharkhand Job Fair Date 2024?

24 December 2024

Jharkhand Job Fair Registration Apply Process?

Online

Jharkhand Job Fair Registration Fee?

Nil

Conclusion

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हमने Jharkhand Job Fair Update के बारे में आपको बताया है उम्मीद करते है की आपको इस आर्टिकल से सारी जानकारी प्राप्त हो गयी होगी। यदि आपके मन में इस भर्ती से जुडी कोई सवाल है तो आप निचे दी गई कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते है। लगातार इसी तरह की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ जाए धन्यवाद!

Leave a Comment

<