JSSC JLDCCE Result 2024: Jharkhand Staff Selection Commission के द्वारा झारखण्ड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 (नियमित एवं बैकलॉग भर्ती) का परीक्षाफल प्रकाशित कर दिया गया है। वैसे अभियार्थी जो Jharkhand Diploma Level Combined Competitive Exam-2023 का परीक्षा में शामिल हुए थे वह निचे दी गई लिंक से रिजल्ट डाउनलोड करने लिस्ट में अपना नाम देख सकते है। आयोग द्वारा परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के साथ सफल अभियर्थिओं का दस्तावेज सत्यापन की तिथि भी जारी कर दी गई है।
JSSC Diploma Level Exam Result 2024: Short Information
Exam Name | Jharkhand Diploma Level Combined Competitive Exam 2023 |
Department | Jharkhand Staff Selection Commission (JSSC) |
Article | JSSC JLDCCE Result 2024 |
Advt. No. | 04/2023 & 05/2023 |
No. of Post | 1569 |
Apply Mode | Online |
Apply Date | 25.05.2023 |
Apply Last Date | 24.06.2024 |
Exam Date | 02.09.2023-20.10.2023 |
Result Date | 19.07.2024 |
Documents Verify | 23.07.2024 |
Official Website | https://www.jssc.nic.in/ |
यह भी पढ़ें:-
- JSSC Sahayak Acharya Exam Answer Key 2024
- Jharkhand Industrial Training Officer Answer Key 2024
- Jharkhand TET 2024 Notification, Eligibility, Application Fee, Apply Online
- JSSC New Recruitment 2024 Apply Online
- JSSC LDC Clerk Recruitment 2024 Notification
JSSC JLDCCE Documents Verification Date 2024
झारखण्ड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के अनुशंसा उपरान्त मेधाक्रमानुसार पाईप लाइन इंस्पेक्टर, स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर, कनीय अभियंता (विद्युत/यांत्रिक/असैनिक) एवं मोटरयान निरीक्षक की शेष रिक्ति के सापेक्ष अल्प सूचीबद्ध अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जाँच आयोग कार्यालय, कालीनगर, चाय बागान, नामकोम, राँची में दिनांक-23.07.2024 को अपराहन् 02:30 बजे से अपराहन् 05:00 बजे तक होगी। अभ्यर्थी जाँच शुरू होने से एक घण्टा पूर्व जाँच स्थल पर पहुँचना सुनिश्चित करेंगे।
Important Documents
अभ्यर्थी जाँच हेतु ऑनलाइन आवेदन में की गई प्रविष्टियों से संबंधित प्रमाण पत्रों की मूलप्रति, एक स्व-हस्ताक्षरित छायाप्रति तथा हाल में खींचा गया दो पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटो लेकर उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। प्रमाण पत्रों की जाँच में उपस्थित नहीं होने तथा वांछित प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं करने की अवस्था में संबंधित अभ्यर्थी की अभ्यर्थिता समाप्त करने पर आयोग निर्णय ले सकता है। अभ्यर्थी वांछित प्रमाण पत्रों (ऑनलाइन आवेदन में की गई प्रविष्टि के अनुसार) की मूल एवं स्व-हस्ताक्षरित छायाप्रति नीचे दिए गए क्रम में जाँच हेतु लेकर आना सुनिश्चित करेंगें।
JSSC JLDCCE Result 2024 Download PDF
- रिजल्ट देखने के लिए निचे दी गई डायरेक्ट लिंक में क्लिक करें।
- Download Result ( Click Here) में क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपके सामने Result PDF में प्रदर्शित होगा।
- Roll Number Enter करें।
- Save/Print कर सकते है।
Important Links
Download Result | Click Here |
Documents Verification Notice | Click Here |
Official Website | Click Here |