Ranchi Rojgar Mela Bharti 2024: झारखण्ड के बेरोजगारों के लिए सुनहरा मौका, रांची में रोजगार मेला लगाकर बांटी जाएगी नौकरियाँ

Ranchi Rojgar Mela Bharti 2024: झारखण्ड के बेरोजगार युवक एवं युवतियों के लिए एक अच्छी खबर है की झारखण्ड की राजधानी राँची में 05 अगस्त 2024 को रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बड़ी बड़ी कंपनियां भाग ले रही है। झारखण्ड सरकार द्वारा इस रोजगार मेला भर्ती में कुल 1672 पदों पर बिना किसी परीक्षा के बेरोजगार लोगों को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी प्रदान किया जायेगा। राज्य के सभी जिले के आवेदक इस भर्ती में शामिल होकर अपनी योग्यता के आधार पर नौकरी पा सकते है, इस भर्ती में शामिल होने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लगेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तो यदि आप भी इस रोजगार मेला में भाग लेकर बिना परीक्षा के नौकरी पाना चाहते है तो आपको जल्द से जल्द ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। राँची रोजगार मेला भर्ती 2024 से सम्बंधित सपूर्ण जानकारी निचे दिया जा रहा है, इक्छुक आवेदक निचे दी गई जानकारी को पढ़कर अपना आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

Ranchi Rojgar Mela 2024: Short Overview

Title NameRanchi Rojgar Mela Bharti 2024
DepartmentLabour Employment Training & Skill Development Department Jharkhand
CategoryJharkhand Jobs
Total Vacancy1672
Apply ModeOnline
Apply FeeNil (Free)
Apply ForMale/Female
Eligibility8th/9th/10th/12th/Graduate etc.
Rojgar Mela Date05 August 2024
Location Circular Road Ranchi, Jharkhand
Age Limit18-60 Years
SalaryRs. 12000-60500/-
Official Websitehttps://jharniyojan.jharkhand.gov.in/
Ranchi Rojgar Mela Bharti 2024
Ranchi Rojgar Mela Bharti 2024

Ranchi Rojgar Mela Bharti 2024 Details

राज्य के बेरोजगार युवक युवतियों को निजी क्षेत्र में नियोजित करने के उद्देश्य से निदेशालय नियोजन एवं प्रशिक्षण झारखण्ड रांची के तत्वावधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय-सह-मॉडल कैरियर सेंटर, राँची द्वारा दिनांक 05.08.2024 को पूर्वाह्न 10:00 बजे से 04:00 बजे तक अवर प्रादेशिक नियोजनालय-सह-मॉडल कैरियर सेंटर, सर्कुलर रोड, राँची परिसर में रोजगार मेला 2024 का आयोजन किया जा रहा है।

आवश्यक दस्तावेज (Documents)

Sl. No.Documents
1Resume (Bio Data)
2Aadhar Card
3Pan Card
4All Education Certificate
5Residential Certificate
6Caste Certificate
7Bank Passbook
8Passport Size Photo
9Registration Slip

Ranchi Rojgar Mela Bharti 2024 Vacancy Details

Rojgar Mela Ranchi 2024

यह भी पढ़ें:-

Ranchi Rojgar Mela Bharti 2024 Apply Process

योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो पूर्व से निबंधित नहीं है वे अपने निकटतम नियोजनालय में अथवा https://jharniyojan.jharkhand.gov.in or www.ncs.gov.in पर अपना निबंधन कराते हुए उपरोक्त रोजगार मेला में नियोजक / नियोजक के प्रतिनिधि के समक्ष अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों एवं उसकी एक छायाप्रति तथा बायोडाटा (02 कॉपी), दो पासपोर्ट साईज फोटो के साथ उपस्थित होकर रोजगार के अवसरों का लाभ उठा सकते हैं।

Important Links

Registration LinkClick Herenewicon
Official WebsiteClick Here

FAQ’s

राँची जिला में रोजगार मेला कब लगेगा ?

05 अगस्त 2024

क्या सभी जिले के आवेदक इस भर्ती के लिए आवेदन दे सकते है ?

जी हाँ झारखण्ड के सभी जिले के आवेदक इस भर्ती के लिए आवेदन दे सकते है

झारखण्ड रोजगार मेला भर्ती का रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया क्या है ?

ऑनलाइन आवेदन करना होगा

2 thoughts on “Ranchi Rojgar Mela Bharti 2024: झारखण्ड के बेरोजगारों के लिए सुनहरा मौका, रांची में रोजगार मेला लगाकर बांटी जाएगी नौकरियाँ”

Leave a Comment

<