Jamshedpur Chowkidar Vacancy 2024 | जमशेदपुर में निकली चौकीदार के 306 पदों पर बम्फर भर्ती, आवेदन शुरू

Jamshedpur Chowkidar Vacancy 2024: झारखण्ड सरकार द्वारा झारखण्ड चौकीदार भर्ती 2024 को लेकर प्रत्येक जिले का अलग अलग विज्ञापन जारी किया जा रहा है। झारखण्ड में चौकीदार की भर्ती को लेकर एक और नए जिले के तरफ से विज्ञापन जारी कर दिया गया है जिसके अंतर्गत कुल 306 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है, यह भर्ती झारखण्ड के जमशेदपुर जिले के अंतर्गत निकला गया है जिसे 10वीं पास सभी परुष एवं महिला उम्मीदवार विहित प्रपत्र में आवेदन दे सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यदि आप इस भर्ती के लिए इक्छुक है और इस फॉर्म को भरना चाहते है तो का फॉर्म भरना चाहते है तो आप इस भर्ती के लिए आप इसे निःशुल्क आवेदन दे सकते है, इस भर्ती से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी निचे दिया गया है।

Jamshedpur Chowkidar Bharti 2024: Short Information

VacancyJamshedpur Chowkidar Vacancy 2024
AuthorityGeneral Section East Singhbhum, Jamshedpur
Advt. No.01/2024
Post NameGramin Chowkidar
Total Post306 Post
Job LocationEast Singhbhum, Jamshedpur
Qualification10th Pass
Apply ModeOffline
Apply Start Date12.07.2024
Apply Last Date25.07.2024
Official Websitehttps://jamshedpur.nic.in
TelegramJoin Us
Jamshedpur Chowkidar Vacancy 2024
Jamshedpur Chowkidar Vacancy 2024

यह भी पढ़ें:-

Jamshedpur Chowkidar Vacancy 2024 Post Details

CategoryNo. of Post
General160
ST72
SC16
BC-I
BC-II17
EWS41
Total306

Age Limit

  • Minimum Age 18 Years
  • Maximum Age for:-
  • General/EWS Category:- 35 Years.
  • BC-I/BC-II Category:- 37 Years.
  • General/EWS/OBC/ (Female ):- 38 Years.
  • ST/SC (Male & Female):- 40 Yeras.

Height Details

GENERAL/EWS160 cm
OBC (BC-I & II)160 cm
SC/ST155 cm
Female148 cm

Eligibility

  1. झारखण्ड चौकीदार भर्ती 2024 के लिए 10वीं पास सभी परुष एवं महिला आवेदक योग्य माने जायेंगे।
  2. आवेदक को संबंधित बीट क्षेत्र का स्थायी निवासी होना अनिवार्य होगा।
  3. आवेदकको साईकल चलाने का ज्ञान होना अनिवार्य होगा।

Application Fee

इस फॉर्म को अप्लाई करने के किये किसी भी वर्ग के अभियर्थिओं से आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा, इस फॉर्म को आप निःशुल्क आवेदन कर सकते है।

How to Apply Jamshedpur Chowkidar Vacancy 2024

  • उपरोक्त योग्यता सह अहर्त्ता रखने वाले उम्मीदवारों से विहित प्रपत्र में आवेदन पत्र आवश्यक कागजात यथा शैक्षणिक अंक पत्र / प्रमाण पत्रों की स्वअभिप्रमाणित प्रति, आरक्षण के दावा हेतु सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत अद्यतन आवासीय प्रमाण पत्र (19/07/2019 के पश्चात निर्गत), जाति प्रमाण पत्र (25/02/2019 के पश्चात् निर्गत), आ०क०वर्ग प्रमाण पत्र (छः माह के अन्दर का निर्गत) जन्म तिथि से सम्बंधित शैक्षणिक प्रमाण पत्र तथा कार्यानुभव प्रमाण पत्र (न्यायादेश से अच्छादित अभ्यर्थियों के लिये) के साथ स्वअभिप्रमाणित दो पासपोर्ट साईज फोटो एवं स्वपता लिखा लिफाफा जिसके उपर 26 रूपये का डाक टिकट लगा हो संलग्न करते हुये सीलबंद लिफाफे में दिनांक 25/07/2024 तक जिला चौकीदार नियुक्ति कोषांग, उपायुक्त कार्यालय, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर में आवेदन जमा देशया जा सकता है।
  • दिनांक 25/07/2024 के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।b) किसी अन्य कार्यालय में आवेदन जमा करने पर उनका आवेदन स्वतः रद्द समझा जायेगा।
  • आवेदन को बन्द लिफाफे में निबंधित डाक / स्पीड पोस्ट से भी भेजा जा सकता है।
  • अन्य विवरणी जिला के अधिकृत बेबसाईट jamshedpur.nic.in पर देखा जा सकता है एवं प्रपत्र को डाउनलोड किया जा सकता है।

आवेदन भेजने का पता

प्रभारी पदाधिकारी, चौकीदार नियुक्ति कोषांग, उपायुक्त का कार्यालय, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर पिन नं0-831001

Selection Process

  • written Exam
  • Physical Test (Running Test)
  • Medical Test
  • Documents Verification

Important Links

Application FormClick Herenewicon
NotificationDownload
Official WebsiteClick Here

Important FAQ’s

Jamshedpur Chowkidar Vacancy 2024 Apply Mode ?

Offline

Jamshedpur Chowkidar Vacancy 2024 Apply Last Date ?

25 July 2024

Jamshedpur Chowkidar Vacancy 2024 Application Fee ?

Nil

Leave a Comment

<