Jamtara Chowkidar Vacancy 2024 Apply for 343 Post | झारखण्ड के इस जिले में निकली चौकीदार की बम्फर भर्ती

Jamtara Chowkidar Vacancy 2024: झारखण्ड में चौकीदार की भर्ती को लेकर हर एक जिले के तरफ से विज्ञापन जारी किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत सरकार के संयुक्त सचिव, गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखण्ड राँची के द्वारा चौकीदारों के रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति हेतु एक और नया जिला का विज्ञापन जारी किया गया है। यह भर्ती झारखण्ड के जामताड़ा जिले के अंतर्गत निकाला गया है, जिसमे 343 ग्रामीण चौकीदार के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु राज्य के 10वीं पास उम्मीदवारों से विहित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित किये गए है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Jharkhand Jamtara Chowkidar Vacancy 2024: Short Information

ArticleJamtara Chowkidar Vacancy 2024
AuthorityDistrict General Section, Jamtara
Advt. No.01/2024
Post NameChowkidar
Total Post343
Qualification10th Pass
SalaryRs. 18000-56900/-
Job LocationJamtara Jharkhand
Apply ModeOffline
Apply Start Date12 July 2024
Apply Last Date30 July 2024
Application FeeNil (No Fee)
Official Websitehttps://jamtara.nic.in/
TelegramJoin Us
Jamtara Chowkidar Vacancy 2024
Jamtara Chowkidar Vacancy 2024

Jamtara Chowkidar Vacancy 2024 Post Details

CategoryNo. Of Post
General139
ST170
SC
BC-I
BC-II
EWS34
Total Post343

Important Date

Stating Date of Apply12.07.2024
Last Date of Apply30.07.2024
Apply ModeOffline by Speed Post

Age Limit

  • न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष (उम्र की गणना:- 01.07.2024)
  • अधिकतम उम्र सीमा –
  • अनारक्षित 35 वर्ष
  • पिछड़ा/अत्यन्त पिछड़ा वर्ग- 37 वर्ष
  • महिला (अनारक्षित/पिछड़ा/अत्यन्त पिछड़ा वर्ग) – 38 वर्ष
  • अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति (पुरूष/महिला) – 40 वर्ष

Qualification Details

  1. चौकीदार के पद पर नियुक्ति हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों/बोर्ड से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
  2. अभ्यर्थी को स्थानीय भाषा का ज्ञान होना अनिवार्य होगा।
  3. अभ्यार्थियों को यथा संभव संबंधित बीट क्षेत्र का स्थायी निवासी होना अनिवार्य होगा, जिस बीट की रिक्ति के विरूद्ध वे आवेदन कर रहे हैं।
  4. अभ्यर्थी को साईकिल चलाने का ज्ञान होना अनिवार्य है।

Jamtara Chowkidar Vacancy 2024 Height Details

CategoryHeight (in CM)
GENERAL/EWS160 cm
OBC (BC-I & II)160 cm
SC/ST155 cm
Female148 cm

Salary

चौकीदार का वेतनमान PB-1 5200-20200 ग्रेड पे- 1800 होगा।

How To Apply Jamtara Chowkidar Vacancy 2024

उपरोक्त योग्यता-सह-अर्हता रखने वाले उम्मीदवारों से विहित प्रपत्र में आवेदन पत्र के साथ निम्न दस्तावेजों की स्वअभिप्रमाणित प्रति अनिवार्य रूप से संलग्न करेंगे:-

  • 1. शैक्षणिक अंक पत्र/प्रमाण पत्र
  • 2. सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत अद्यतन स्थानीय निवासी एवं जाति प्रमाण-पत्र
  • 3. जन्म तिथि से संबन्धित शैक्षणिक प्रमाण-पत्र
  • 4. कार्यानुभव प्रमाण-पत्र
  • 5. स्वअभिप्रमाणित अद्यतन 04 (चार) पासपोर्ट साईज फोटो
  • 6. स्वपता लिखा लिफाफा जिसके उपर 26 रू0 का डाक टिकट लगा हो संलग्न करते हुए दिनांक 30/07/2024 तक जिला चौकीदार नियुक्ति कोषांग,उपायुक्त कार्यालय, समाहरणालय, जामताड़ा में जमा कराया जा सकता है।
  • अभ्यर्थी लिफाफा के उपर विज्ञापन संख्या, आवेदित पद का नाम, बीट संख्या, अंचल का नाम, एवं थाना का नाम अवश्य अंकित करेंगे।
  • आवेदन को बन्द लिफाफे में निबंधित डाक / स्पीड पोस्ट से भी भेजा जा सकता है।
  • अन्य विवरणी जिला के अधिकृत वेबसाईट jamtara.nic.in पर देखा जा सकता है एवं प्रपत्र/आवेदन पत्र (Form) को Download किया जा सकता है।

आवेदन भेजने का सम्पूर्ण पता

उपायुक्त, जामताड़ा जिला सामान्य शाखा (समाहरणालय), जामताड़ा, पिन- 815351

यह भी पढ़ें :-

Selection Process

  • Written Exam
  • Physical Test
  • Merit List
  • Medical Test

Some Important Links

Application FormClick Herenewicon
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Important FAQ’s

Jamtara Chowkidar Vacancy 2024 Total Post ?

total post is 343

Jamtara Chowkidar Vacancy Apply Mode ?

Offline

Jamtara Chowkidar Vacancy 2024 Eligibility ?

10th Pass

Jamtara Chowkidar Vacancy Application Fee ?

Nil

Leave a Comment

<