Jharkhand Chowkidar Bharti 2024 Apply Now | झारखण्ड चौकीदार के 362 पदों पर नई भर्ती का विज्ञापन जारी, जाने आवेदन प्रक्रिया

Jharkhand Chowkidar Bharti 2024: झारखण्ड सरकार द्वारा चौकीदार के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु प्रत्येक जिले में चौकीदार की सीधी नियुक्ति किया जाना है जिसके अंतर्गत उपयुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, दुमका झारखण्ड अंतर्गत चौकीदार के 362 पदों पर सीधी एवं बैकलॉग भर्ती हेतु विज्ञापन प्रकाशित की गई है। इक्छुक अभियार्थी इस फॉर्म को विहित प्रपत्र में निःशुल्क आवेदन दे सकते है। इस भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता केवल 10वीं पास माँगा गया है, यदि आप 10वीं पास है और इस फॉर्म को अप्लाई करना चाहते है तो निचे दिए दिशानिर्देश को पढ़कर आसानी से आवेदन कर सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Jharkhand Chowkidar Bharti 2024: Overview

VacancyJharkhand Chowkidar Bharti 2024
AuthorityDistrict Commissioner Office, Dumka Jharkhand
Post NameChowkidar
Total Post362
Advt. No.01/2024
Qualification10th Pass
Mode Of ApplicationOffline
Application Start Date22.07.2024
Application Last Date19.08.2024
Official Websitehttps://dumka.nic.in/
Jharkhand Chowkidar Bharti 2024
Jharkhand Chowkidar Bharti 2024

Application Dates

  • Application Starting Date:- 22 July 2024
  • Application Closing Date:- 19 August 2024
  • Application Mode:- Offline By Speed Post

Jharkhand Chowkidar Bharti 2024 Post Details

GENERALSTEWSTotal Post
11721530362

Jharkhand Chowkidar Bharti Height Details

GENERAL/EWS160 cm
OBC (BC-I & II)160 cm
SC/ST155 cm
Female148 cm

Jharkhand Chowkidar Bharti 2024 Eligibility

  • उम्र सिमा:- झारखण्ड चौकीदार भर्ती 2024 के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष, अधिकतम उम्र सीमा –अनारक्षित 35 वर्ष, पिछड़ा/अत्यन्त पिछड़ा वर्ग 37 वर्ष, महिला (अनारक्षित/पिछड़ा/अत्यन्त पिछड़ा वर्ग) 38 वर्ष, अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति (पुरूष/महिला) 40 वर्ष रखा गया है।
  • शैक्षणिक योग्यता:- न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों/बोर्ड से दसवीं कक्षा उत्तीण होना अनिवार्य है, अभ्यर्थी को सम्बन्धित बीट क्षेत्र का स्थायी निवासी होना अनिवार्य होगा, जिस बीट के रिक्ति के विरूद्ध वे आवेदन कर रहे है। अभ्यर्थी को साईकिल चलने का ज्ञान आवश्यक होगा।

Application Fee

झारखण्ड चौकीदार भर्ती 2024 का फॉर्म अप्लाई करने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क देय नहीं होगा, यानि आप इस भर्ती के लिए आप निःशुल्क आवेदन दे सकते है।

Pay Scale

चौकीदार का सप्तम पुनरीक्षित वेतनमान Schedule-18 Pay Matrix Level-1, वेतमान-5200-20200, ग्रेड पे०-1800 एवं समय-समय पर देय अन्य भत्ता।

How to Apply

  • विहित प्रपत्र में आवेदन पत्र आवश्यक कागजात यथा शैक्षणिक अंक पत्र/प्रमाण पत्रों की स्वअभिप्रमाणित प्रति, आरक्षण के दावा हेतु सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत अद्यतन आवासीय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आ०क० वर्ग प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र (छः माह के अन्दर का निर्गत), जन्म तिथि से सम्बंधित प्रमाण पत्र के साथ स्वअभिप्रमाणित दो पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ एवं एक स्वपता लिखा लिफाफा जिसपर 26 रूपये का डाक टिकट लगा हो।
  • लिफाफे के उपर विज्ञापन संख्या 01/2024 तथा पद का नाम- चौकीदार मोटे (Bold) अक्षरों में अंकित किया जाना अनिवार्य होगा।
  • सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ स्वअभिप्रगाणित छायाप्रति कार्यालय में दिनांक- 19.08.2024 के अपराह्न 05:00 बजे तक अनिवार्य रूप से उपायुक्त, दुमका का कार्यालय, जिला सामान्य शाखा, समाहरणालय भवन, ब्लॉक ए०, दुमका, पिन कोड 814101 के पते पर स्पीड पोस्ट / निबंधित डाक से भेजना सुनिश्चित करेगें।
  • Application Form (आवेदन प्रपत्र) डाउनलोड करने का लिंक निचे दिया गया है।

यह भी पढ़ें :-

Important Links

Download ApplicationClick Herenewicon
Full NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

आवेदन भेजने का पता

उपायुक्त, दुमका का कार्यालय, जिला सामान्य शाखा, समाहरणालय भवन, ब्लॉक ए०, दुमका, पिन कोड 814101

Important FAQ’s

Dumka Chowkidar Vacancy 2024 Apply Last Date ?

19 August 2024

Dumka Chowkidar Vacancy Total Post ?

Total Post is 362

Dumka Chowkidar Vacancy 2024 Application Fee ?

Nil

Dumka Chowkidar Vacancy Apply Mode ?

Offline

Leave a Comment

<