Jharkhand Police Chowkidar Bharti 2024 | झारखण्ड के इस जिले में निकली चौकीदार की 357 पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू

Jharkhand Police Chowkidar Bharti 2024: गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखण्ड सरकार द्वारा झारखण्ड में चौकीदार के सीधी भर्ती हेतु बम्फर भर्ती निकला गया है, जिसे मैट्रिक पास सभी अभियार्थी आवेदन कर सकते है। यह भर्ती झारखण्ड के सरायकेला-खरसावाँ जिलान्तर्गत चौकीदार के 375 पद पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। यदि आप मैट्रिक पास है और इस फॉर्म को भरना चाहते है तो आप इस फॉर्म को अंतिम तिथि समाप्त होने से पहले अवश्य आवेदन कर दें। झारखण्ड चौकीदार भर्ती 2024 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी निचे विस्तारपूर्वक दिया गया है, इक्छुक अभियर्थि आवेदन देने से पूर्व को अवश्य पढ़ लें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Jharkhand Chowkidar Bharti 2024: Short Information

ArticleJharkhand Police Chowkidar Bharti 2024
DepartmentDeputy Commissioner’s Office, Seraikela-Kharsawan
Advt. No.01/2024
Post NameChowkidar (चौकीदार)
Total Vacancies357 Post
Eligibility10th Pass (Matric Pass)
SalaryRs. 18000-56900/-
Job LocationSeraikela-Kharsawan, Jharkhand
Application ModeOffline by Speed Post
Apply Start Date10.07.2024
Apply Last Date25.07.2024
Official Websitehttps://seraikela.nic.in
TelegramJoin Us
Jharkhand Police Chowkidar Bharti 2024
Jharkhand Police Chowkidar Bharti 2024

Application Important Date

  • Application Accepted By:- Offline By General/Speed Post
  • Application Submission Start Date:- 10 July 2024
  • Applicaation Submission Last Date:- 25 July 2024

Jharkhand Police Chowkidar Bharti 2024 Seat Details

CategoryNo. Of Vacancies
General142
ST146
SC03
BC-I01
BC-II15
EWS50
Total357

Age Limit

  • (क) न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष
  • (ख) अधिकतम उम्र सीमा –
  • (i) अनारक्षित 35 वर्ष
  • (ii) पिछड़ा/अत्यन्त पिछड़ा वर्ग- 37 वर्ष
  • (iii) महिला (अनारक्षित/पिछड़ा/अत्यन्त पिछड़ा वर्ग) – 38 वर्ष
  • (iv) अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति (पुरूष/महिला) – 40 वर्ष

Application Fee

CategoryApplication Fee
GEN/EWS/OBCRs. 200/-
ST/SCRs. 100/-

Jharkhand Chowkidar Bharti Eligibility

  1. चौकीदार के पद पर नियुक्ति हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों/बोर्ड से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
  2. अभ्यर्थी को स्थानीय रीति रिवाज, भाषा एवं परिवेश का ज्ञान होना अनिवार्य होगा।
  3. अभ्यार्थियों को यथा संभव संबंधित बीट क्षेत्र का स्थायी निवासी होना अनिवार्य होगा, जिस बीट की रिक्ति के विरूद्ध वे आवेदन कर रहे हैं।
  4. अभ्यर्थी को साईकिल चलाने का ज्ञान आवश्यक होगा।

Jharkhand Chowkidar Bharti 2024 Physical Criteria

CategoryHeight
GENERAL/EWS160 cm
OBC (BC-I & II)160 cm
SC/ST155 cm
Female148 cm

Salary Details (वेतनमान)

चौकीदार का षष्टम पुनरीक्षित वेतनमान पी0बी0-1 5200-20200, ग्रेड वेतन 1800 के आधारित सप्तम पुनरीक्षित वेतनमान Schedule-I के Pay Matrix Level-1, 18000-56900 के मूल वेतनमान 18000.00 तथा समय-समय पर देय अन्य भत्ता।

Jharkhand Police Chowkidar Bharti 2024 Application Process

  • उम्मीदवारों से विहित प्रपत्र में आवेदन पत्र आवश्यक कागजात यथा-शैक्षणिक अंक पत्र/प्रमाण पत्रों की स्वअभिप्रमाणित प्रति आरक्षण के दावा हेतु सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत अद्यतन आवासीय एवं जाति प्रमाण पत्र, जन्म तिथि से सम्बंधित शैक्षणिक प्रमाण पत्र तथा कार्यानुभव प्रमाण पत्र (न्यायादेश से अच्छादित अभ्यर्थियों के लिये) के साथ स्वअभिप्रमाणित दो पासपोर्ट साईज फोटो संलग्न करते हुए दिनांक-25.07.2024 तक जिला सामान्य शाखा, उपायुक्त कार्यालय, सरायकेला-खरसावाँ, में आवेदन जमा कराया जा सकता है।
  • किसी अन्य कार्यालय में आवेदन जमा करने पर उनका आवेदन स्वतः निरस्त समझा जायेगा।
  • आवेदन को बन्द लिफाफे में निबंधित डाक स्पीड पोस्ट से जिला सामान्य शाखा, उपायुक्त कार्यालय, सरायकेला-खरसावाँ, गौरांगडीह, पिन कोड-833219 पते पर भी भेजा जा सकता है।
  • परीक्षा शुल्क के रूप में अनारक्षित/पिछड़ा/अन्य पिछड़ा वर्ग- 200/- एवं अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति 100/- रूपये का भारतीय पोस्टल ऑडर/बैंक ड्राफ्ट जो उपायुक्त, सरायकेला-खरसावाँ के पदनाम से भुगतेय होगा संलग्न करना अनिवार्य है।
  • परीक्षा की तिथि दैनिक स्थानीय समाचार पत्रों के माध्यम से अलग से प्रकाशित की जायेगी।

आवेदन भेजने का पता

प्रभारी पदाधिकारी, सामान्य शाखा, उपायुक्त का कार्यालय, सरायकेला-खरसावाँ, पिन कोड-833219

यह भी पढ़ें :-

Some Important Links

Application FormClick Herenewicon
Official WebsiteClick Here

Important FAQ’s

Seraikela-Kharsawan Chowkidar Vacancy 2024 Apply Date 2024 ?

10 July 2024- 25 July 2024

Seraikela-Kharsawan Chowkidar Vacancy 2024 Apply Last Date ?

25 July 2024

Seraikela-Kharsawan Chowkidar Vacancy Eligibility ?

10th Pass

Seraikela-Kharsawan Chowkidar Vacancy 2024 Total Post ?

Total Post is 357

1 thought on “Jharkhand Police Chowkidar Bharti 2024 | झारखण्ड के इस जिले में निकली चौकीदार की 357 पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू”

Leave a Comment

<