Jharkhand State New Vacancy 2024 | झारखण्ड में लेखपाल एवं सहायक तकनिकी प्रबंधक की नई भर्ती का विज्ञापन जारी

Jharkhand State New Vacancy 2024: झारखण्ड में नौकरी की खोज कर रहे युवाओं के लिए झारखण्ड सरकार द्वारा एक नई भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। यदि आप भी नौकरी की तलाश में है तो यह अपडेट सिर्फ आपके लिए है, जी हाँ झारखण्ड में लेखपाल एवं सहायक तकनिकी प्रबंधक के रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति किया जाना है जिसके लिए कृषि प्रोधोगिकी प्रबंधन अभिकरण आत्मा खूंटी अंतर्गत भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। योग्य अभियार्थी इस भर्ती के लिए विहित प्रपत्र में आवेदन दे सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आइये जानते है की इस भर्ती के लिए आप कब से कब तक फॉर्म अप्लाई कर सकते है। इस आर्टिकल में हमने रिक्त पदों का विवरण, न्यूनतम योग्यता, आवेदन शुल्क, उम्र सिमा तथा आवेदन प्रक्रिया का विस्तृत जानकारी दी है। अभियार्थी फॉर्म भरने से पहले निचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Jharkhand State New Vacancy 2024 Overview

Post NameAccountant and Assistant Technical Manager
Authorityकार्यालय कृषि प्रोधोगिकी प्रबंधन अभिकरण आत्मा, खूंटी
Total Post12
Job LocationKhunti, Jharkhand
Application ModeOffline
Application Start Date28.09.2024
Application Last Date30.10.2024
Official Websitehttps://khunti.nic.in
Jharkhand State New Vacancy 2024
Jharkhand State New Vacancy 2024

Vacancy Post Details (पद का विवरण)

Post NameNo. of Post
लेखपाल01
सहायक तकनिकी प्रबंधक11

Age Limit (उम्र सीमा)

इस भर्ती के लिए आवेदक का न्यूनतम आयु सिमा 01.09.2024 के अनुसार 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सिमा:- 45 वर्ष निर्धारित की गई है। अतः वैसे इक्छुक उम्मीदवार जिनका उम्र 18-45 के बिच हो वह इस भर्ती के लिए योग्य मने जायेंगे।

Application Fee (आवेदन शुल्क)

आवेदन शुल्क के रूप में अभ्यर्थी को 500/- (पाँच सौ) रू० का किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक का डिमांड ड्राफ्ट जो Project Director, ATMA, Khunti के नाम से Payable at Khunti होगा। किसी भी परिस्थिति में आवेदन शुल्क की राशि वापस नहीं की जाएगी।

Education Qualification (शैक्षणिक योग्यता)

Post NameQualificationExperience
लेखपालGraduate (Preferably B.Com)Minimum 03 Year Experience
सहायक तकनिकी प्रबंधकGraduate/Post Graduate in Agriculture/Allied sectorMinimum one Year Field experience Agriculture related Activities

Read Also:-

How to Apply (आवेदन कैसे करें ?)

  1. अभ्यर्थी आवदेन पत्र एवं अधिक जानकारी हेतु विवरणी खूंटी जिला के वेबसाईट khunti.nic.in तथा निचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकेंगे।
  2. इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य प्रमाण पत्रों (यथा अंक पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, स्थानीय प्रमाण पत्र, कार्यानुभव प्रमाण पत्र, कम्प्युटर दक्षता सहित आदि) का स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति निश्चित रूप से संलग्न करेंगे।झारखण्ड के स्थानीय निवासी ही आवेदन के पात्र होंगे। अनुमण्डल पदाधिकारी स्तर से निर्गत स्थानीय प्रमाण पत्र ही स्वीकार्य होगा।
  3. आवेदक को आवेदन के साथ प्रकाशित शपथ पत्र नमूना जो नन-जूडिसियल स्टाम्प पेपर में संलग्न करना आवश्यक होगा।
  4. आवेदन पत्र का लिफाफा के ऊपर आवेदित पद का नाम आवश्यक रूप से अंकित किया जाय।13. गलत, अपूर्ण संलग्न कागजात एवं अधुरे भरे हुए आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा तथा आवेदन को निरस्त कर दिया जाएगा।
  5. आवेदक को कार्य अनुभव का लाभ लेने के लिये अपने अनुभव प्रमाण पत्र के साथ अपना Bank Statement and Pay Slip भी संलग्न करना आवश्यक होगा।
  6. भरा हुआ आवेदन पत्र परियोजना निदेशक, आत्मा खूँटी, संयुक्त कृषि भवन, प्रथम तला, चाईबासा रोड, खूँटी, पिन न० 835210 के कार्यालय पते पर दिनांक 30.10.2024 को समय 5:00 बजे अपराहन तकनिबंधित डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से जमा किया जा सकेगा। निर्धारित तिथि एवं समय अवधि केबाद प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।

महत्वपूर्ण लिंक

लेखपाल हेतु आवेदन पत्र:- Click Here

सहायक तकनिकी प्रबंधक हेतु आवेदन पत्र:- Click Here

Khunti Accountant Vacancy 2024 Application Mode ?

Offline by Speed Post

Khunti Accountant Vacancy 2024 Application Last Date ?

10 October 2024

Khunti Accountant Vacancy Application Fee ?

Rs.500/- for all Candidate

Conclusion

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हमने Jharkhand State New Vacancy 2024 के बारे में आपको बताया है, उम्मीद करते है की आपको इस आर्टिकल से सारी जानकारी प्राप्त हो गई होगी। यदि आपके मन में इस भर्ती से जुडी कोई सवाल है तो आप निचे दी गई कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते है। लगातार  इसी तरह की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे Telegram Channel से जुड़ जाएँ धन्यवाद! 

Leave a Comment

<