JSSC CGL Admit Card 2024 Download Link @jssc.nic.in | JSSC CGL Admit Card Kaise Download Kare

JSSC CGL Admit Card 2024 Download: JSSC द्वारा झारखण्ड में होने वाली CGL Exam 2024 का Admit Card जारी कर दिया गया है। झारखण्ड में झारखण्ड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 का आयोजन राज्य के कुल 08 शहरों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर दिनांक 2109.2024 एवं 22.09.20.2024 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यार्थिओं का प्रवेश पत्र (Admit Card) जारी कर दिया गया है अभ्यार्थी रजिस्ट्रेशन नंबर एवं जन्मतिथि के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने हेतु लिंक इस आर्टिकल में उपलब्ध करा दिया गया है, अभ्यार्थी निचे दी गई लिंक द्वारा आसानी से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

JSSC CGL Examination Admit Card 2024 Overview

Admit CardJSSC CGL Admit Card 2024 Download
Name of ExamJharkhand General Graduate Level Combined Competitive Examination-2024
AuthorityJharkhand Staff Selection Commission (JSSC)
Advt. No.10/2023 & 11/2023
Exam Date21.09.2024 to 22.09.2024
Admit Card On17.09.2024
Login CredentialsRegistration Number & Date of Birth
Mode of ExamOffline
Admit Card StatusReleased
Official Websitewww.jssc.nic.in
JSSC CGL Admit Card 2024 Download
JSSC CGL Admit Card 2024 Download

JSSC CGL Exam 2024 Important Instructions

  1. सभी उम्मीदवारों को निर्देश दिया जाता है कि उत्तर पत्रक (OMR) के कॉलम को भरने तथा गोलों को अंकित करने के लिए काला बॉल पॉइंट पेन का ही प्रयोग करें। उम्मीदवार काला बॉल पॉइंट पेन अपने साथ लायें।
  2. परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले गेट बंद कर दिया जाएगा। किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केन्द्र में परिवर्तन के अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा।
  3. अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर यह एडमिट कार्ड अवश्य लाना होगा। बिना एडमिट कार्ड के किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
  4. अभ्यर्थी को एक फोटो तथा मूल पहचान पत्र जैसे मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट या आधार कार्ड आदि लाना आवश्यक है।
  5. परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को अपनी यात्रा/रहने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। इस परीक्षा के लिए कोई टीए/डीए प्रदान नहीं किया जाएगा।
  6. गेट बंद होने के समय के बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  7. प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार को अपने हित में अपनी पात्रता की सभी पहलुओं से जांच कर लेनी चाहिए ताकि बाद में किसी भी चरण में निराशा से बचा जा सके, परीक्षा के लिए उम्मीदवारी “अनंतिम” है। यदि यह पाया जाता है कि उम्मीदवार पात्रता मानदंडों को पूरा नहीं करता है, तो ऐसे उम्मीदवार की उम्मीदवारी किसी भी स्तर पर खारिज की जा सकती है।
  8. परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन, माइक्रोफ़ोन या ब्लूटूथ डिवाइस, कैलकुलेटर, लॉग टेबल, पेपर, डिजिटल डायरी बुक आदि जैसे किसी भी अन्य संबंधित सहायक उपकरण को रखना और उनका उपयोग करना सख्त वर्जित है। यदि किसी उम्मीदवार के पास इनमें से कोई भी उपकरण/दस्तावेज पाया जाता है तो उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।
  9. कृपया कोई भी मूल्यवान वस्तु या बैग ले जाने से बचें, क्योंकि आपके व्यक्तिगत सामान जैसे मोबाइल फोन/घड़ी, वॉलेट आदि को सुरक्षित रखने की कोई सुविधा नहीं होगी।
  10. अभ्यर्थी के साथ आने वाले मित्रों एवं रिश्तेदारों को परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
  11. परीक्षा प्रक्रिया के दौरान झारखंड प्रतियोगिता परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों के नियंत्रण एवं रोकथाम के उपाय) अधिनियम 2023 लागू रहेगा।
  12. पेपर के दिन, सभी उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी और आधार कार्ड/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस दस्तावेज़ की फोटोकॉपी परीक्षा केंद्र पर निरीक्षक के पास लाना आवश्यक है (केवल जाँच के उद्देश्य से)।
  13. प्रवेश पत्र में किसी भी प्रकार की विसंगति होने पर प्रवेश पत्र जारी होने के बाद हमें ईमेल करें।
  14. दिव्यांग अभ्यर्थी को मूल दिव्यांग प्रमाण पत्र के साथ परीक्षा में उपस्थित होना चाहिए।
  15. प्रवेश पत्र की कार्यालय प्रति निरीक्षक को दी जाएगी।

JSSC CGL Exam Center List 2024

  • Bokaro
  • Chaibasa
  • Daltonganj
  • Dhanbad
  • Dumka
  • Hazaribagh
  • Jamshedpur
  • Ranchi

JSSC CGL Exam Pattern 2024

Paper-1 भाषा ज्ञान, कुल प्रश्न:- 100, परीक्षा अवधि:- 2 घंटा

विषयकुल प्रश्न
हिंदी भाषा ज्ञान60
अंग्रेजी भाषा ज्ञान60
Total120

Note:- भाषा ज्ञान में प्राप्त अंक मात्र अर्हक (Qualifying) होगा, जिसमें उत्तीर्ण होने के लिए हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा ज्ञान में प्राप्त अंको को जोड़ कर 30% अंक प्राप्त करना निर्धारित रहेगा। इस पत्र में प्राप्त अंक मेधा सूची निर्धारण के लिए नहीं जोड़ा जायेगा।

Paper-2:- जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा, कुल प्रश्न:- 100, परीक्षा अवधि:- 2 घंटा

उर्दू / संथाली / बंगला / मुण्डारी (मुण्डा)/ हो/ खड़िया / कुडूख (उरांव)/ कुरमाली / खोरठा / नागपुरी / पंचपरगनिया / उड़िया में से किसी एक भाषा की परीक्षा विकल्प के आधार पर अभ्यर्थी दे सकेंगे, इस परीक्षा में संबंधित भाषा के 100 बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे जायेंगे।

Paper-3 सामान्य ज्ञान, कुल प्रश्न:- 150, परीक्षा अवधि:- 2 घंटा

विषयकुल प्रश्न
General Studies30
General Science20
General Math20
Mental Ability20
Computer Knowledge20
General Knowledge (Jharkhand State)40
Total150

यह भी पढ़ें:-

JSSC CGL Admit Card 2024 Download Kaise Karen

  1. JSSC की ऑफिसियल वेबसाइट @jssc.nic.in पर जाएँ।
  2. Admit Card सेक्शन में जाएँ।
  3. Link for Download JSSC CGL Admit Card में क्लिक करें।
  4. Registration No & Date of Birth दर्ज करें।
  5. Login बटन में क्लिक करें।
  6. आपके स्क्रीन पर Admit Card प्रदर्शित होगा।
  7. अब इसे Download करके प्रिंट कर सकते है।

Important Links

Download Admit CardClick Herenewicon
Exam NoticeClick Here
Official WebsiteClick Here

JSSC CGL Exam Date 2024 ?

21 September 2024 to 22 September 2024

Jharkhand JSSC CGL Exam 2024 Admit Card Issue Date ?

17 September 2024

JSSC CGL Examination Mode ?

Offlne (OMR Based)

Conclusion

प्रिय दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हमने JSSC CGl Admit Card 2024 Download के बारे में बताया है यदि  आपके मन में इस भर्ती से जुडी कोई सवाल है तो आप निचे दी गई कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते है, इसी तरह की भर्ती का अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ जाएँ धन्यवाद! 

Leave a Comment

<