Netarhat School Admission Form 2024 for Class 6th Online Apply

Netarhat School Admission Form 2024: नेतरहाट आवासीय विद्यालय, नेतरहाट अंतर्गत कक्षा 06 में नामांकन हेतु नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। वैसे अभिभावक जो अपने बच्चो की उज्वल भविष्य के लिए नेतरहाट आवासीय विद्यालय में दाखिला कराना चाहते है वह दिनांक 22 अगस्त 2024 से नामांकन का ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है। नेतरहाट आवासीय विद्यालय की कक्षा 6 में 10 से 12 वर्ष उम्र के स्वस्थ बालकों के सत्र-2024-25 में नामांकन हेतु लिखित प्रवेश परीक्षा के लिए निःशुल्क आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Netarhat Residential School Admission 2024: Overview

Exam NameNetarhat Class 6th Entrance Examination 2024
OrganizationNetarhat Awasiya Vidyalaya Netarhat
Session Year2024-25
Total Seat100 Seat
Eligibility5th Class Pass
Age10-12 Years
Application ModeOnline/Offline
Application FeeNil
Apply Start Date22.08.2024
Apply Last Date31.08.2024
Admit Card15.09.2024
Exam Date29.09.2024
Official Websitewww.netarhatvidyalaya.com
Netarhat School Admission Form 2024
Netarhat School Admission Form 2024

Netarhat School Admission Form 2024 Important Date

EventsDate
Online Application Start Date22 August 2024
Online Application Last Date31 August 2024
Application Hard Copy Submission Date31 August 2024
Admit Card Issue Date15 September 2024
Examination Date29 September 2024

Eligible Criteria

  • अभ्यर्थी को झारखण्ड राज्य का मूल निवासी / स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है।
  • 01 अगस्त 2024 के अनुसार अभियार्थी का उम्र 10 वर्ष से कम और 12 वर्ष से अधिक नहीं हो, अर्थात जिनका जन्म दिनांक-01.08.2012 से 31.07.2014 के बीच हुआ हो (दोनों तिथियाँ शामिल)।
  • अभ्यर्थी को झारखण्ड राज्य के अन्तर्गत किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 5 की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

Important Documents

  1. आधार कार्ड
  2. पासपोर्ट साइज का फोटो
  3. प्रधानाध्यापक से हस्ताक्षरित कक्षा 5 का उत्तीर्णता प्रमाण पत्र
  4. जन्म प्रमाण पत्र
  5. जाति प्रमाण पत्र

Application Fee

Netarhat School Admission Form 2024 का फॉर्म को भरने के लिए आवेदकों से किसी भी प्रकार का शुल्क लागू नहीं है अर्थात इस फॉर्म को आप निःशुल्क आवेदन कर सकते है।

Netarhat Residential School Class 6th Exam Syllabus 2024

प्रवेश परीक्षा एक स्तरीय होगी जो दो पालियों (2-2 घंटे की) में प्रमंडल स्तर पर आयोजित की जायेगी। परीक्षा परिणाम के आधार पर मेधा क्रमानुसार राज्य में लागू आरक्षण व्यवस्था के आलोक में प्रथमतः 150 चयनित छात्रों की शारीरिक जाँच करायी जायेगी जिसमें स्वास्थ्य के साथ उम्र की भी जाँच की जायेगी। उम्र के निर्धारण में मेडिकल बोर्ड का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा। तत्पश्चात शारीरिक जाँच में सफल छात्रों में से मेधा क्रमानुसार एवं आरक्षण व्यवस्था के अनुरूप अंतिम रूप से चयनित 100 (एक सौ) छात्रों का नामांकन सभी प्रमाणपत्रों / दस्तावेजों के सत्यापन के पश्चात लिया जायेगा। परीक्षा का स्वरूप निम्नवत है:-

How to Apply Netarhat School Admission Form 2024

  • (A) Online Mode:-विद्यालय के वेबसाइट www.netarhatvidyalaya.com पर Online आवेदन की सुविधा उपलब्ध है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर Online आवेदन के दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।
  • (B) Offline Mode:-आवेदन हेतु आवेदन पत्र नेतरहाट विद्यालय के वेबसाइट www.netarhatvidyalaya.com से डाउनलोड कर सुलभ रूप से प्राप्त कर सकते हैं। भरे हुए आवेदन पत्र के साथ अनिवार्यतः सभी अनुलग्नकों यथा- स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र (यदि आरक्षित वर्ग के हों), कक्षा-5 का उत्तीर्णता प्रमाण पत्र एवं अन्य प्रमाण पत्रों की स्वाभिप्रमाणित प्रति को स्पीड पोस्ट के माध्यम से इस प्रकार भेजें कि आवेदन निम्न पते पर दिनांक 31.08.2024 को शाम 5:00 बजे तक अवश्य प्राप्त हो जाए। आवेदक भरा हुआ आवेदन हाथों-हाथ भी उक्त तिथि तक निम्न पते पर जमा कर सकते हैं। दिनांक 31.08.2024 के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
  • आवेदन पत्र भेजने/जमा करने का पता:- प्राचार्य, नेतरहाट आवासीय विद्यालय, नेतरहाट, पोस्ट नेतरहाट, जिला-लातेहार, पिन-835218

Important Links

Online ApplyClick Here
Offline FormClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Important FAQ’s

Netarhat Residential School Class 6th Admission Form Apply Date 2024 ?

22 August 2024- 31 August 2024

Netarhat Residential School Class 6th Admission Eligibility ?

5th Class Pass

Netarhat Residential School Class 6th Admission 2024 Application Fee ?

Nil

Netarhat Residential School Class 6th Admission Form Apply Mode ?

Online/Offline

Leave a Comment

<